मेरठ। आज शुक्रवार को एक प्रॉपर्टी डीलर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक चाचा के खाली मकान में गया। अंदर से दरवाजा बंद किया। कुर्सी पर बैठकर तमंचे से गोली मार ली। मरने से पहले उसने मोबाइल में वीडियो बनाया।
जिसमें भाइयों और साले की पुलिस से सेटिंग कर उसे परेशान करने की बात कही। कहा कि मेरा जीना हराम हो गया है। उसके बाद पत्नी और रिश्तेदारों को जमीन के हिस्से किस प्रकार करने हैं। किसको जमीन देनी है। ये बातें बताईं। मामला भावनपुर थानाक्षेत्र का है।
मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के भाई की स्कूटर चेकिंग पर बवाल: दरोगा-सिपाही होंगे लाइन हाजिर
मृतक ने मरने से पहले अपना वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा,’मेरा मेरे भाइयों से जमीनी विवाद चल रहा है मैं बहुत परेशान हूं मेरे खिलाफ उन्होंने थाना पुलिस से मिली भगत करते हुए झूठा मुकदमा लिखवा दिया है, जिसके चलते मैं अपने बच्चे और पत्नी से दूर 3 दिन से भूखा प्यासा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार दोनों भाई, साले और पुलिस है। जिनकी वजह से मैं ये कदम उठा रहा हूं। परेशान हो चुका हूं।
आसिम और उसके दो भाई आमिर व समद के बीच 150 गज के मकान को लेकर विवाद चल रहा था। 4 दिन पहले हुई मारपीट में आसिम ने अपने भाइयों पर गोली चला दी थी।
इसके बाद भाइयों ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। तभी से पुलिस से छिप रहा था। इसी के चलते टेंशन में आने के बाद रात करीब 12 बजे उसने पत्नी दिलकशी से कुछ देर में आने की बात कही। घर से निकल गया।