Saturday, May 17, 2025

मुजफ्फरनगर में एडीजी ने खालापार में किया सुरक्षा का निरीक्षण, जुमे की नमाज को लेकर दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को ज़ुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खालापार क्षेत्र में मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर ने पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के साथ भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नमाज और आगामी ईद के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

 

एडीजी भानु भास्कर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खालापार क्षेत्र के धार्मिक स्थलों और ईदगाह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद धर्मगुरुओं और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक शांति हर हाल में कायम रहनी चाहिए, जिसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना

सुरक्षा के मद्देनज़र ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सतर्क रहने और संदिग्ध या असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया। साथ ही, सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक, भ्रामक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट को न फैलाने की अपील की गई। यदि कोई व्यक्ति ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा गया।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के भाई की स्कूटर चेकिंग पर बवाल: दरोगा-सिपाही होंगे लाइन हाजिर

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, क्षेत्राधिकारी नई मंडी रुपाली राव, थाना प्रभारी खालापार महावीर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों के दौरान जिले में शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय