कैथल। किसानों का शंभू बॉर्डर से तीसरी बार से दिल्ली मार्च दोपहर 12 बजे शुरू हो गया है। शनिवार को 101 किसानों का जत्था दिल्ली रवाना हुआ तो उसे हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर रोक लिया। पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित शंभू बॉर्डर पर शनिवार को किसानों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गई। किसान अपने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और दिल्ली की ओर मार्च करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।
मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा
इससे पहले हरियाणा पुलिस दो बार किसानों को बॉर्डर से पीछे खदेड़ चुकी है। हरियाणा सरकार ने अंबाला जिले के 12 गांवों में इंटरनेट सेवाएं 17 दिसंबर रात 12 बजे तक बंद रहेंगी। पंजाब की तरफ 10 सरकारी एंबुलेंस खड़ी कर दी गई हैं। शंभू बॉर्डर पर शनिवार को कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया भी पहुंच रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल
इसके अलावा तरना दल के निहंग भी वहां पहुंच गए हैं। दूसरी ओर खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (नॉन पॉलिटिकल) के नेता जगजीत डल्लेवाल लगातार 19वें दिन आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा डल्लेवाल की सेहत को लेकर पूरा देश चिंतित है।