Wednesday, April 16, 2025

मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप रात्रि में सर्दी से बेसहारा लोगों को बचाने के लिए किये जा रहे बंदोबस्त को परखने के लिए औचक निरीक्षण पर निकली। इस दौरान अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने पालिका के अधिकारियों और रैन बसेरा चला रही एनजीओ के प्रबंधक को कड़ी नसीहत दी, तो वहीं सफाई व्यवस्था पर खास जोर दिया गया।

कादिर राणा के बेटे के साथ जीएसटी अफसरों व पुलिस ने की मार पिटाई, हाथ की दो उंगलियां टूटी, जज ने दिए जांच के आदेश

गुरूवार की रात को नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप सभासदों और पालिका अधिकारियों के साथ रात्रि भ्रमण पर निकली। इस दौरान वो रेलवे स्टेशन स्थित पालिका के स्थाई रैन बसेरे पर भी पहुंची और वहां पर पालिका द्वारा उपलब्ध कराये गये नये बिस्तर, कम्बल आदि की जानकारी ली। वहां पर ठहरने वालों की जानकारी के लिए रजिस्टर चैक किया।

मेरठ पुलिस ने सुनील पाल को थमाया नोटिस, हरिद्वार-मेरठ के बीच हुआ था अपहरण, सर्राफ के खाते में वसूली गई थी फिरौती

साथ ही वहां मिले लोगों से भी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह भी पूछा कि किसी ने रात्रि विश्राम करने के लिए कोई पैसा, तो नहीं लिया। लोगों ने इससे इंकार किया। इस दौरान चेयरपर्सन ने जे. ई निर्माण कपिल कुमार को रेन बसेरे में शौचालय की मरम्मत कार्याे को जल्द से जल्द कराने को कहा कि अगर जल्द कार्य पूरा नहीं होता, तो कार्यवाही होगी।

मुजफ्फरनगर में महिला ने दो बेटियों के साथ की आत्महत्या…फांसी के फंदे पर लटके मिले तीनों शव

यह भी पढ़ें :  ‘ट्रेड वॉर से किसी को फायदा नहीं’, यूएस टैरिफ का ब्रिटेन और जापान के प्रधानमंत्रियों ने जताया विरोध

चेयरपर्सन ने पीने के पानी और बिस्तरों की स्थिति को भी परखा। साथ ही सफाई व्यवस्था पर जोर दिया । इसके साथ ही वो पालिका के अस्थाई रैन बसेरों में भी पहुंची। अलाव की व्यवस्था को भी देखा और अस्थाई रैन बसेरों में चार फीट की बाउंड्री कराने के निर्देश भी दिये। रास्ते में उन्होंने गरीब लोगों को कम्बल भी बांटे।

मुज़फ्फरनगर में सूदखोर के चंगुल में फंसा ग्रामीण,35 हजार की रकम हो गई दो लाख रूपये

इस दौरान सभासद मनोज वर्मा, मोहित मलिक, हनी पाल, जेई निर्माण कपिल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, शलभ गुप्ता एडवोकेट, सुनील कर्णवाल, कविंदर आदि भी उनके साथ मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय