Friday, May 9, 2025

पुंछ में गुरुद्वारा सिंह सभा पर मिसाइल से हमला पाकिस्तान की कायरता को दर्शाता है – मनजिंदर सिंह सिरसा

 

 

 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास स्थित गुरुद्वारे पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मैं इस मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मनजिंदर सिंह सिरसा ने पुंछ गुरुद्वारा हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं पुंछ में गुरुद्वारा सिंह सभा पर पाकिस्तान के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता हूं।

 

मुजफ्फरनगर के निर्वाल हॉस्पिटल पर छाया संकट, ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, सीएमओ को भी गई चिट्ठी !

 

यह उनकी कायरता और घटिया मानसिकता को दर्शाता है। मैंने पुंछ में गुरुद्वारा समिति के प्रमुख से बात की, जिन्होंने मुझे बताया कि सुबह का कार्यक्रम लगभग 7 बजे समाप्त हो गया था और मिसाइलें सुबह 8 बजे दागी गईं। गुरु की कृपा से गुरुद्वारे के अंदर गुरु ग्रंथ साहिब और पवित्र ग्रंथ सुरक्षित रहे। हमले में पांच नागरिक मारे गए हैं। यह नागरिकों पर सीधा हमला है और पाकिस्तान हमारे धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है।” इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की।

 

मुज़फ्फरनगर में जिला जज के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप

 

उन्होंने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब पर पाकिस्तान की ओर से बम से किया गया हमला बेहद निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला है। इस हमले में रागी सिंह भाई अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह एवं रूबी कौर की मृत्यु बेहद दुखद है। हम सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

 

मेरठ के युवक ने किया पाकिस्तान का समर्थन, कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

गुरु साहिब जी से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।” नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान सेना की ओर से लगातार 14वें दिन गुरुवार को भी गोलाबारी जारी रही। इसमें एक सैनिक समेत 15 लोग मारे गए। इसके अलावा, 40 से अधिक घायल हुए हैं। रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने बयान में कहा, “7-8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर के सामने वाले क्षेत्रों में एलओसी पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों और तोपखाने से गोलीबारी की।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय