Friday, May 9, 2025

आंध्र प्रदेश में 3,600 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की सीबीआई जांच की मांग, टीडीपी सांसद केसिनेनी शिवनाथ ने लिखा पत्र

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में कथित 3,600 करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। विजयवाड़ा से तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसद केसिनेनी शिवनाथ (चिन्नी) ने इस बड़े घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर मामले की तत्काल जांच शुरू करने की मांग की है। सीबीआई निदेशक को लिखे पत्र में सांसद ने कहा, “आंध्र प्रदेश के लोग पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार के कार्यकाल में सामने आए लगभग 3,600 करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर बेहद चिंतित हैं।

“उन्होंने कहा, “राज्य के संसाधनों और जनस्वास्थ्य से जुड़े इतने बड़े घोटाले को नजरअंदाज किए जाने पर जनता में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पारदर्शिता की मांग की जा रही है।” सांसद केसिनेनी ने यह भी लिखा, “आंध्र प्रदेश के लोगों को सच्चाई जानने और दोषियों को सजा दिलाने का हक है, चाहे वे किसी भी पद या पार्टी से संबंधित क्यों न हों।” उन्होंने अपने पत्र में सीबीआई से अपील करते हुए कहा कि घोटाले की गंभीरता, इसकी व्यापकता और अंतर्राज्यीय आर्थिक प्रभावों को देखते हुए मैं सीबीआई से निवेदन करता हूं कि वह इस मामले को तुरंत अपने हाथ में ले और निष्पक्ष जांच शुरू करे। सांसद ने विश्वास जताया कि सीबीआई जांच से जनता का विश्वास बहाल होगा और दोषियों को प्रभाव या पक्षपात के बिना सजा मिलेगी। बता दें कि इस घोटाले को लेकर पहले भी आरोप-प्रत्यारोप सामने आए हैं

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय