लाहौर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में भारी हलचल देखने को मिल रही है। इस बीच, पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक के बाद एक धमाकों की आवाजें सुनाई देने की खबर सामने आई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, लाहौर के वाल्टन रोड पर जोरदार धमाके हुए, जिससे लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
लाहौर पुलिस के मुताबिक, करीब 2 से 3 धमाके हुए हैं। इन धमाकों की आवाजें इतनी तेज थीं कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। फिलहाल धमाकों की वजह और जानमाल के नुकसान के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और किसी को भी घटनास्थल के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
धमाकों की यह खबर ऐसे समय पर आई है जब 6-7 मई की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया।
पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) के प्रमुख जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि इन हवाई हमलों में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि 46 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ये हमले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पंजाब प्रांत के उन इलाकों में किए गए, जिन्हें भारत ने आतंकियों के ठिकाने बताया है।
हालात को देखते हुए पाकिस्तान में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, हवाई सीमाएं 24 से 36 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा, इस्लामाबाद और पंजाब के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है और सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। स्थिति देखते हुए फौज भी सड़क पर उत्तरी दिखाई दी। खबर है कि पूरे लाहौर में सायरन बज रहे हैं और लाहौर एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है।
इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत अपने आक्रामक रुख से पीछे हटता है, तभी यह तनाव कम हो सकता है। ब्लूमबर्ग से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है। उनका यह भी कहना था कि पाकिस्तान ने हमला नहीं किया, बल्कि भारत के हमले का जवाब दिया है।