Tuesday, May 6, 2025

भाजपा और कांग्रेस पर मायावती ने जमकर बोला हमला,कहा-दोनों पार्टिंया पूंजीपतियों से पैसा लेकर चुनाव लड़ती है…

कानपुर। भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने शुक्रवार को कानपुर के रमईपुर स्थित मगरासा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों पार्टिंया पूंजीपतियों से पैसा लेकर चलने वाली है जबकि बसपा ऐसा नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के सहयोग और जन्मदिन के मौके पर जो थोड़ा-थोड़ा पैसा एकत्र होता है। वही पैसा पार्टी में खर्च होता है। जबकि भाजपा और कांग्रेस पूंजीपतियों से पैसा लेकर चुनाव लड़ती है। यदि इस बार ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो निश्चित रूप से परिणाम बढ़िया आने वाला है।

मायावती कानपुर से प्रत्याशी कुलदीप भदौरिया व अकबरपुर के प्रत्याशी राजेश द्विवेदी के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कांग्रेस सत्ता में रहती थी तो वह भी ईडी समेत सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग करती थी। उन्होंने आगे कहा कि अब यही हाल भाजपा का है। भाजपा ईडी का गलत प्रयोग करके दबाव बना रही है। मायावती ने कहा कि टिकट बंटवारे में भी सर्वसमाज की उचित भागीदारी बसपा ने सुनिश्चित की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय