Tuesday, May 6, 2025

ग्रेटर नोएडा में कृषि निवेश केंद्र से बेचा गया किसान को एक्सपायरी बीज व कीटनाशक दवाई, लाइसेंस निलंबित

नोएडा।  ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बिलासपुर में स्थित एक कृषि निवेश केंद्र का आज जिला   कृषि अधिकारी ने लाइसेंस निलंबित करते हुए उसके खिलाफ जांच करने की बात कही है। दरअसल मामला एक किसान को एक्सपायरी बीज व कीटनाशक दवाई इस केन्द्र के दुकानदार द्वारा बेचे जाने का है।

 

मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर

 

 

 

किसान ने इस केन्द्र से कई तरह के बीज और कीटनाशक दवाईयां खरीदी। जो उसके खेत में अंकुरित नहीं हुए, जिसकी शिकायत करने पहुंचे किसान से दुकानदार ने बदतमीजी की। बाद में बीज और कीटनाशक दवाईयों का रैपर देखने पर पता चला था कि वह एक्सपायरी डेट का था। इस मामले की शिकायत करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा कर की थी।

रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित

 

 

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व इमलिया निवासी एक किसान यतेन्द्र नागर ने बिलासपुर स्थित कृषि निवेश केंद्र से बीज और कीटनाशक दवाईयां खरीदी थी, जो खेत में अंकुरित नहीं हुई। बाद में रैपर देखने पर पता चला कि दुकानदार द्वारा एक्सपायरी बीज व कीटनाशक दवाईयां किसान को दी गई थी।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसीलदार का दफ्तर कराया था सील, सीडीओ ने शुरू की जांच

उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत बीते शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से की थी। जिस पर जांच करते हुए जिला कृषि अधिकारी विनोद भार्गव ने दुकानदार को दोषी पाया और आज उसका लाइसेंस निलंबित करते हुए उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए और पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि यदि जल्द उसने बीज व कीटनाशक से संबंधित कागजात पूरे नहीं किए तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय