बिजनौर। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव जीवन सराय के जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। गांव जीवन सराय में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा।
रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित
उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा था। हाथ पेड़ की डाल से बंधे हुए थे। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। उसकी शिनाख्त हैंसी(22) निवासी गांव ढाकी सादो के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि हैंसी बिजनौर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर काम करता था।
मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसीलदार का दफ्तर कराया था सील, सीडीओ ने शुरू की जांच
सोमवार रात 8 बजे हैंसी घर पर मेडिकल स्टोर जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। मंगलवार सुबह हत्या के बाद उसका शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर एसपी अभिषेक झा, एएसपी सिटी संजीव बाजपेई, सीओ नजीबाबाद नितेश प्रताप ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष किरतपुर को आवश्यक निर्देश दिए।