मुज़फ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र की सब्ज़ी मंडी गेट पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में एक पिकअप गाड़ी आ गई जिसमें पूरा परिवार बैठा हुआ था। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना खतौली पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिले मोबाइल प्रकरण में जेल वार्डन सस्पेंड, चार बंदीरक्षकों पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि नोएडा से एक परिवार मुज़फ्फरनगर के कीरत गांव अपने बच्चों का मुंडन कराने आया था। वापसी के समय, ड्राइवर चाय पीने के लिए पिकअप से नीचे उतरा, तभी बुढ़ाना की ओर से आ रहा ओवरलोड ट्रक अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने के चलते अनियंत्रित हो गया और पिकअप पर पलट गया।
गाड़ी में मौजूद घायल चिड़िया ने बताया, “हम दोपहर 2 बजे नोएडा से चले थे। गाड़ी में 12–13 लोग थे जिनमें पांच महिलाएं और सात पुरुष शामिल थे। ड्राइवर ने चाय पीने के लिए गाड़ी रोकी और मैं भी उसके साथ नीचे उतर गई। बाकी सब गाड़ी में ही बैठे थे। तभी ट्रक पलटा और सब लोग उसके नीचे दब गए। गन्ने के ढेर से सबको पब्लिक ने ही बाहर निकाला।“
मुज़फ्फरनगर के छपार में मिला शव मेरठ के युवक का था, छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में था आरोपी
हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासी फैसल ने कहा, “हर साल लगभग 10-12 लोग ओवरलोड ट्रकों की वजह से मारे जाते हैं। बुढ़ाना की तरफ से भारी ट्रक शुगर मिल जाते हैं और बीच रास्ते में कई स्कूल भी आते हैं, जिससे बच्चों की जान को खतरा बना रहता है। प्रशासन को चाहिए कि इन ट्रकों की आवाजाही रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक ही सीमित करे।”
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार
वहीं पास में कुर्ती-प्लाज़ो की फेरी लगाने वाले राजकुमार ने बताया, “मैंने बाइक खड़ी कर चाय पीने गया था, तभी अचानक ओवरलोड ट्रक आकर मेरी बाइक और पिकअप गाड़ी पर पलट गया।”