वाराणसी । जिले में स्पोर्ट्स कोर्स के लिए वरूणा पार के एक कॉलेज में सुबह दौड़ने जाने वाली युवती से कई दिन बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की लिखित तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छह युवकों को हिरासत में ले लिया। वहीं,अन्य आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में भी उबाल है।
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी 754 करोड़ के घोटाले में गिरफ्तार, ईडी ने की बड़ी कार्रवाई
लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती होटल के स्पा सेंटर में काम करती है। वह स्पोर्ट्स कोर्स के लिए यूपी कॉलेज में सुबह रनिंग करने जाती थी। इसी दौरान उसकी दोस्ती हुक्काबार संचालक युवक से हो गई। युवती बीते 29 मार्च को घर से निकली तो देर शाम तक घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन की। युवती के परिजनों को पता चला कि वह हुक्काबार संचालक युवक के साथ जाते देखी गई। युवती चार अप्रैल तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने लालपुर थाने में इसकी लिखित सूचना दी। पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली । इसके बाद बाद कुछ
अयोध्या में दुर्गामंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, मंदिर के फर्श पर खून से लथपथ पड़ा मिला शव
युवकों ने युवती को उसके घर के पास ले जाकर छोड़ दिया। युवती अपने पिता व अन्य परिजनों के साथ 4 अप्रैल को ही लालपुर-पांडेयपुर थाने पहुंची। लड़की के पिता ने लिखित आरोप लगाया कि नशीला पदार्थ देकर उनकी लड़की को हुक्काबार, इसके बाद अलग-अलग होटल, लॉज में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। आशंका जताई गई कि इस घटना में 23 युवक शामिल रहे। इसमें पुलिस ने युवती का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के साथ हुकुलगंज और लल्लापुरा के छह युवकों को हिरासत में ले लिया। इसमें युवती का लल्लापुरा निवासी मित्र हुक्काबार संचालक भी है।
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा के अनुसार जिस दिन युवती मिली, उस दिन किसी तरह का आरोप परिजनों ने नहीं लगाया था। इसके एक दिन बाद पुलिस को तहरीर दी गई। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर छह युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हुक्काबार और संबंधित होटलों के सीसीटीवी कैमरे से अन्य युवकों की पहचान कराई जा रही है।
उधर,सोशल मीडिया में चर्चा है कि युवती के साथ 23 युवकों ने लगातार 7 दिन तक दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाया। पीड़िता 18 साल की युवती है, वह 5 भाई-बहन हैं। वह पढ़ाई के साथ एक होटल के स्पा सेंटर में काम करती है। चर्चा है कि 29 मार्च को उनकी बेटी काम से लौट रही थी, तब रास्ते में उसका दोस्त मिल गया, जो उसे घुमाने ले गया। इस दौरान वह युवती के साथ होटल में रुका और नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म किया। उसने वीडियो भी बनाया। 30 मार्च को उनकी बेटी होटल से जाने लगी तो उसके जानने वाले कुछ अन्य युवक होटल में आ गए और धमकी देकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।