Tuesday, April 8, 2025

अयोध्या में दुर्गामंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, मंदिर के फर्श पर खून से लथपथ पड़ा मिला शव

अयोध्या- उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के इनायतनगर कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम सभा डोभियारा गांव स्थित में दुर्गा हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी बेचन दास यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी है।

शेयर बाजार में सुनामी, सेंसेक्स दस माह के निचले स्तर पर, डूब गए 14 लाख करोड़ से ज़्यादा


पुलिस ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के इनायतनगर कोतवाली के अन्तर्गत शाहगंज चौकी बारुन मार्ग ग्राम सभा डोभियारा गांव स्थित दुर्गा हनुमान मंदिर के प्रसिद्ध पुजारी बेचन दास यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि उनकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गयी है। घटना के बाद क्षेत्र में हडक़म्प मच गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो पुजारी तांत्रिक भी था।

मुज़फ्फरनगर के खतौली में तहसीलदार कर रही दुर्व्यवहार,किसानों ने दिया धरना, एसडीएम ने जताया खेद


पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स लगा करके शव को कब्जे में ले करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। आज जब गांव के लोग मंदिर पर सुबह पूजा करने के लिये गये तो देखा पुजारी का शव मंदिर के फर्श पर खून से लथपथ पड़ा था। शव को देखकर लोग दंग रह गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी।
पुजारी तंत्र साधना का भी काम करता था। उन्होंने बताया कि गांव के बाहर मंदिर के पास अपना आवास बनाकर वहीं रहता था।

14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ी, 8 अप्रैल से प्रभावी

सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी यश त्रिपाठी, इनायतनगर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाण्डेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय