मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने देर रात्रि थाना पुरकाजी और थाना छपार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, भोजनालय, कम्प्यूटर कक्ष और शस्त्रागार सहित विभिन्न स्थानों का गहन रूप से निरीक्षण किया।
थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का भी बारीकी से परीक्षण किया गया, जिसमें त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा टॉप-10 अपराधियों की सूची का विशेष अवलोकन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को टॉप-10 अपराधियों की नई सूची तैयार करने और उन पर प्रभावी एवं कड़क कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, जुआ और सट्टा की पूर्ण रोकथाम करने, शातिर अपराधियों तथा हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने, महिला संबंधित अपराधों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करने और थाना क्षेत्र में नियमित पैट्रोलिंग तेज करने के आदेश दिए। साथ ही आम जनता के साथ शालीनतापूर्ण व्यवहार बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पुरकाजी में विवेचकों के साथ गोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी को गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर देववृत वाजपेई, थाना प्रभारी छपार और थानाध्यक्ष पुरकाजी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे