मुजफ्फरनगर। मंगलवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने जोन-3 क्षेत्र में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा के निर्देश पर सचिव कुंवर बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 20 दुकानों को सील कर दिया और 20 बीघा भूमि में की जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
पहली कार्रवाई नसीरपुर रोड के समीप बच्चन सिंह कॉलोनी के निकट की गई, जहां भू-स्वामी मोहम्मद सहराज, मौं कल्लू और मोहम्मद इदरीश द्वारा 20 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां बिना किसी स्वीकृति के की गई प्लाटिंग को एमडीए की टीम ने बुलडोज़र चलाकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद एमडीए की टीम ने शहर के व्यस्ततम क्षेत्र अहिल्याबाई चौक के निकट बनी सुरेंद्र सिंह की मार्केट में कार्रवाई की। यहां पर स्वीकृति के विपरीत बनाए गए निर्माण को चिह्नित करते हुए 20 दुकानों को सील कर दिया गया। एमडीए सचिव कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि उक्त निर्माणों और प्लाटिंग के खिलाफ पहले भी नोटिस जारी किए गए थे। चालान और आदेश के बावजूद जब अवैध निर्माण नहीं हटाया गया, तब यह कार्रवाई की गई।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग अभियान के दौरान एमडीए के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित प्राधिकरण की अन्य टीमों के सदस्य और पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहा। यह कार्रवाई शहर में बढ़ते अवैध निर्माण पर लगाम लगाने की दिशा में एक सख्त संदेश माना जा रहा है।