Thursday, January 23, 2025

सुबह के अर्घ्य के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई – पीएम मोदी

नई दिल्ली। देशभर में शुक्रवार सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान से प्रकृति और संस्कृति की जो झलक देखने को मिली है, वो देशवासियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह भरने वाली है। सुबह के अर्घ्य के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।”

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

पीएम मोदी में पोस्ट में बधाई देने के साथ एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें छठ पर श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे अनुष्ठान के दर्शन कराए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का यह महापर्व प्रारंभ हुआ था, जो शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही संपन्न हो गया।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इसके बाद व्रतियों ने अन्न जल ग्रहण कर ‘पारण’ किया। दिल्ली में भी शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है। दिल्ली के भी पूर्वांचल के लोगों की संख्या काफी है। आईटीओ छठ घाट पर छठ पूजा करने ऐसे अनेक श्रद्धालु आए जो अपने घर नहीं जा पाए। उन्होंने दिल्ली में ही धूमधाम के साथ यह पर्व मनाया। श्रद्धालुओं ने बताया कि वंश वृद्धि और परिवार की सुख कामना के लिए यह पर्व करते हैं। जिसमें सूर्य भगवान की आराधना करते हैं और आज उगते हुए सूर्य को अर्घ दिया जा रहा है।

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

ऐसे ही शुक्रवार को तड़के सुबह से ही पटना सहित पूरे बिहार में गंगा तट से लेकर तालाबों, विभिन्न जलाशयों के किनारे बने छठ घाटों तक लाखों श्रद्धालुओं ने आकाश में सूर्य की लालिमा के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। पटना के गंगा तट पर बड़ी संख्या में छठ व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे। पूर्वांचल के मुख्य पर्व पर तौर पर मनाए जाने वाले छठ पर्व को लेकर चार दिनों तक पूरा बिहार भक्तिमय रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!