Wednesday, December 25, 2024

दिल्ली के स्कूलों से बम बरामदगी संबंधी व्हाट्सऐप संदेशों को पुलिस ने खारिज किया

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ स्कूलों से बम बरामद होने के संबंध में व्हाट्सऐप पर वायरल संदेशों को खारिज करते हुए दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को जनता से इसकी सत्यता और जानकारी के स्रोत की जांच करने का आग्रह किया।

 

दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “कुछ स्कूलों से कुछ संदिग्ध वस्तुओं की बरामदगी के संबंध में व्हाट्सऐप संदेशों के रूप में फर्जी रिपोर्टें वायरल हो रही है। ये संदेश पूरी तरह से झूठे हैं। कृपया ऐसे हर संदेश पर विश्वास करने अथवा आगे बढ़ाने से पहले उसके पीछे की सत्यता और जानकारी के स्रोत की जांच करें।

 

गौरतलब है कि आतंकी हमले की धमकी वाली एक ईमेल मिलने के बाद बुधवार को दिल्ली के लगभग सभी स्कूलों तथा आसपास के नोएडा और गाजियाबाद के कई स्कूलों में डर फैल गया, जिसे बाद में सरकार और पुलिस ने ‘फर्जी’ घोषित कर दिया। ईमेल के कारण रूकूलों में पढ़ाई बाधित हुई तथा वहां स्कूलों में बड़े पैमाने पर तलाशी ली गयी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय