अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मंगलवार शाम हुए हॉर्स शो के दौरान छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया और मेडिकल कॉलेज तक पहुंच गया। झगड़े के दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई, जिससे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी, जिससे इलाज के लिए आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त
मंगलवार शाम एएमयू के एथलेटिक्स मैदान में हॉर्स शो का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 125 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे एक छात्र गुट ने हॉर्स शो देख रहे कुछ छात्रों से पीछे हटने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों गुटों में पहले नोकझोंक हुई और फिर जमकर मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते मैदान में तनाव फैल गया और छात्र इधर-उधर भागने लगे।
मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर
मारपीट में घायल छात्र मोहम्मद आदी को उसके साथी इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। कुछ देर बाद ही दूसरे गुट का छात्र अदील भी अपने चार-पांच साथियों के साथ मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंच गया। वहां दोनों गुटों के बीच एक बार फिर झड़प हो गई और फायरिंग शुरू हो गई। इससे इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों व स्टाफ में दहशत फैल गई।
मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे
घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने रात आठ बजे हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी डॉक्टर को गोली लग जाती, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता? डॉक्टरों की हड़ताल से इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं और मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग के आरोपी सुहैल, जैद अल्तमश समेत पांच युवकों को हिरासत में ले लिया। सुहैल के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि अभी किसी पक्ष की ओर से लिखित तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।