बरनाला)। पंजाब की भगवंत मान सरकार के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बुधवार को बरनाला अनाज मंडी में गेहूं खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पंजाब भर में गेहूं खरीद की व्यवस्था सुनिश्चित चलने और मंडियों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया। मंत्री कटारूचक ने कहा, “पंजाब की मंडियों में 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहुंच चुका है, जिसमें से 54 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है और खरीदे गए गेहूं का अब तक लगभग 8 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। जिन किसानों की फसलें आग के कारण नष्ट हुई हैं, उनकी गिरदावरी करने के लिए अधिकारियों को अनुमति दे दी गई है और किसानों को नुकसानी फसलों का मुआवजा भी दिया जाएगा।
“उन्होंने कहा, “पूरे पंजाब में गेहूं खरीद की व्यवस्था ठीक ढंग से चल रही है। मंडियों में किसानों, मजदूरों और व्यापारियों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई हैं। गेहूं की खरीद के साथ-साथ किसानों को उनकी फसल का भुगतान भी तुरंत उनके खातों में किया जा रहा है, वहीं मंडियों में उठान कार्य भी लगातार जारी है।” इसके अलावा मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कैबिनेट मंत्री ने निंदा की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद दुनिया भर में चौतरफा निंदा हो रही है। हमला मंगलवार को बैसरन घाटी में हुआ, आतंकवादियों ने आसपास के जंगलों से निकलकर लोगों पर (अधिकांश पर्यटक) अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हमले के बाद तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी किए हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, इस हमले में तीन आतंकवादियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तलहा के तौर पर की गई है।