मुज़फ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने अपने 26वें स्थापना दिवस को समाजसेवा के अद्भुत उदाहरण में तब्दील कर दिया। इस अवसर पर एक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई और 25 रोगियों की आंखों के नि:शुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही, लायंस क्लब उन्नति मुज़फ्फरनगर द्वारा ब्लड शुगर जांच कैंप भी लगाया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए।
शामली में फर्जी एसओजी पुलिस बनकर लूटपाट और मारपीट का मामला: पीड़ित ने एसपी से की कार्रवाई की मांग
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी,पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, समाजसेवी भीमसेन कंसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं स्वर्गीय नेकी राम गर्ग की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। आयोजन स्थल पर शहर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति ने इस सामाजिक पहल को गरिमा प्रदान की।
शामली में विकास की बदतर हालत पर डीएम भड़के, अफसरों को किये नोटिस जारी
संगठन के निर्माता स्वर्गीय नेकी राम गर्ग के पुत्र अमित गर्ग ने जानकारी दी कि यह आयोजन वर्ष 1999 से लगातार हो रहा है। संगठन की स्थापना हरिद्वार में हुई थी और तब से यह व्यापार मंडल स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सामाजिक दायित्वों को भी पूरी निष्ठा से निभा रहा है। अमित गर्ग ने बताया कि संगठन द्वारा अब तक सैकड़ों लोगों को नेत्र ऑपरेशन जैसी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जा चुकी हैं।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने नेकी राम गर्ग को केवल व्यापारियों का नेता नहीं बल्कि एक सम्मानित सामाजिक व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनके द्वारा शुरू की गई यह परंपरा समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने अमित गर्ग और उनके परिवार की सेवा भावना की सराहना की और संगठन की प्रगति की कामना की।
कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी भारी, हाई कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश
डॉ. बालियान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीतियों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विगत 11 वर्षों में भारत ने तीन बार पाकिस्तान को आतंकवादी घटनाओं का सख्त जवाब दिया है—चाहे वह सर्जिकल स्ट्राइक हो या ऑपरेशन सिंदूर। इसके चलते आतंकवाद की घटनाओं में भारी कमी आई है।
मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम समाज ने की बड़ी पंचायत, सोफिया कुरैशी को बताया ‘भारत का चेहरा’
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सीजफायर पाकिस्तान के अनुरोध पर किया गया था और भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध जो करना था, वह दृढ़ता से किया। इस आयोजन ने न केवल व्यापार संगठन की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाया, बल्कि यह भी प्रमाणित किया कि व्यापार और समाजसेवा का संगम एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।