गाजियाबाद। साहिबाबाद के टीलामोड़ थाना क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी निवासी वकील कपिल चंदेला से रात में कुछ युवकों ने मारपीट की है। घर से बाहर निकालने के बाद लाठी-डंडे और तमंचे की बट से जानलेवा हमला कर गंभीर हालत में छोड़ गए। इसी के साथ घर के बाहर कई राउंड फायरिंग कर आरोपी भाग निकले।
वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड हो गई। वहीं अधिवक्ता का शालीमार गार्डन स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनकी हालत गंभीर है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में दोनों पक्षों के जानकार और आपसी कहासुनी के बाद विवाद की बात सामने आई है।
https://royalbulletin.in/if-yashveer-maharajs-warning-of-dalit-youth-does-not-take-appropriate-action-then-there-will-be-a-mahapanchayat-in-muslim-colony/286428
कपिल चंदेला दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उनके भाई सौरभ चंदेला भारतीय किसान यूनियन अजगर के प्रदेश सचिव हैं। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी की रात करीब नौ बजे कपिल अपने दो दोस्तों के साथ 30 फुटा रोड स्थित गुर्जर चौक होते हुए घर लौट रहे थे। रास्ते में अनिल रिस्तल और नितिन शकलपुरा ने अपने साथियों के साथ उन्हें रोका और गाली गलौज करने लगे। विवाद बढ़ता देख कपिल दोस्तों के साथ घर आ गए।
खतौली में बिना नक्शा पास कराए हो रहा अवैध मार्किट का निर्माण, डीएम से की गई शिकायत
बताया कि घर पहुंचने के करीब 20-25 मिनट बाद नितिन और अनिल अपने साथियों के साथ असलहों से लैस होकर उनके घर पहुंचे और आवाज देकर भाई को बाहर बुलाया। बाहर निकलते ही सभी अधिवक्ता से मारपीट करने लगे। लाठी-डंडे, ईंट और अपने साथ लाए असलहों की बट से बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद कई राउंड फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।