नई दिल्ली। अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने के मामले पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले पर गंभीरता से नजर रख रही है और अवैध रूप से विदेश जाने वालों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी मरीज की हालत, परिवार ने मेरठ ले जाकर मरीज की बचाई जान
विदेश मंत्री ने क्या कहा?
एस. जयशंकर ने कहा, “हमने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय नागरिकों की पूरी जानकारी हासिल कर ली है। अवैध तरीके से विदेश जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, हम अमेरिका से भी इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं कि भारतीय नागरिकों को मानवीय आधार पर उचित व्यवहार मिले।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भारतीय युवाओं को विदेश जाने के वैध और सुरक्षित विकल्प प्रदान करने के लिए नए अवसर तलाश रही है ताकि वे ठगी और मानव तस्करी के शिकार न बनें।