मुज़फ्फरनगर- जनपद में बीते छह दिनों से लापता चल रहे कोचिंग सैंटर संचालक अन्नू चौधरी का शव रविवार शाम भोपा क्षेत्र में गंग नहर में बहता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्नू चौधरी की मौत से उनके परिजनों और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई है।
कोचिंग सैंटर से लौटते समय लापता हो गए थे अन्नू चौधरी
गांव यूसुफपुर, थाना भोपा निवासी अनिरुद्ध उर्फ अन्नू चौधरी वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुज़फ्फरनगर की शांतिनगर कॉलोनी में रह रहे थे। वह यूसुफपुर में अन्नू क्लासेस नाम से कोचिंग सेंटर चलाते थे। बीते 5 मई (सोमवार) को वह सेंटर जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे।
नहर पटरी पर मिले थे बाइक और सामान
शाम लगभग 5 बजे निरगाजनी झाल के पास गंग नहर पटरी पर अन्नू चौधरी की बाइक, मोबाइल, किताबें और जूते एक खेत में काम कर रहे किसान को मिले। किसान ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबने की आशंका जताई और खोजबीन शुरू कर दी।
छह दिन बाद मिला शव
लगातार खोजबीन के बाद रविवार को बेलड़ा गंग नहर में बहता हुआ एक शव ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। शव को बाहर निकालकर जब शिनाख्त कराई गई तो वह अन्नू चौधरी का ही निकला। शव को मोर्चरी भिजवाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
परिवार में पसरा मातम
अन्नू चौधरी की मौत से उनके पिता जगपाल सिंह, माता कमलेश देवी, पत्नी पूजा, पुत्री श्वेता और पुत्र विश्वजीत का रो-रोकर बुरा हाल है। शांत और सरल स्वभाव के अन्नू चौधरी छात्रों में काफी लोकप्रिय थे और उनकी असामयिक मृत्यु ने क्षेत्र को गहरे शोक में डाल दिया है।