मेरठ। मेरठ के शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट को बचाने के लिए सीएम योगी से राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी कल लखनऊ में मुलाकात करेंगे। उनके साथ व्यापारियों का भी एक प्रतिनिधिमंडल होगा।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आवाज बने विदेश सचिव विक्रम मिसरी हो रहे ट्रोल ?,X अकाउंट किया प्राइवेट
बता दें पिछले 10 दिनों से व्यापारियों के बीच अनिश्चितकालबंदी को लेकर व्यापारी नेता सतीश चंद्र जैन, गौरव शर्मा, विपुल सिंघल मेरठ को एक करने में दिन-रात लगे हुए थे। बेगम ब्रिज रोड व्यापार संघ, बेगमपुल व्यापार संघ , आबू लेन व्यापार संघ ,मेरठ शिव चौक छिपी टैंक व्यापार संघ, नवीन बाजार व्यापार संघ सहित अनेकों बाजारों ने अपनी बैठक कर सेंट्रल मार्केट की दुकानों को बचाने के लिए अनिश्चितकालीन बंदी की आवश्यकता पड़े तो बंद करने के लिए समर्थन दिया है।
मुज़फ्फरनगर में बसाई जा रही है नई कॉलोनी ‘न्यूमैक्स’, पड़ौसी अपने मकान बेचकर जाने को है तैयार !
इसी बीच राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई के प्रयासों से मेरठ के व्यापारियों को सेंट्रल मार्केट पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कल का समय निश्चित हुआ है। बैठक करने के लिए मेरठ से व्यापारी नेता नवीन गुप्ता, संजय जैन सहित अन्य व्यापारी लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। मेरठ के समस्त व्यापारी कामना करते हैं कि कल की बैठक का सकारात्मक रुख हो और सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों को सरकार की ओर से राहत प्रदान हो।