देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 12 वारंटियों को गिरफ्तार कर सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
मुज़फ्फरनगर में बसाई जा रही है नई कॉलोनी ‘न्यूमैक्स’, पड़ौसी अपने मकान बेचकर जाने को है तैयार !
पुलिस के मुताबिक शाहरमजुद्दीन निवासी टाबर उर्फ आबिद, घलौली निवासी सुरेश, साल्हापुर के राजेंद्र, फुलास अकबरपुर निवासी शफीक, थीतकी निवासी ओमकार, मो. शाकिर, गोपाली निवासी अनिल कुमार, बास्तम गांव निवासी दीपक कुमार, न्यामतपुर गांव निवासी भूरा उर्फ हुसनपाल, वाल्मीकि बस्ती निवासी सुमित, मोहल्ला पठानपुरा निवासी तासीन और मोहल्ला मुल्तानियान निवासी वसीम को गिरफ्तार किया है।