मीरापुर। Hindi News | Royal Bulletin
मीरापुर कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला अपने ही भांजे के साथ प्रेम संबंध के चलते घर छोड़कर फरार हो गई। महिला चार बच्चों की मां है और इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया है।
बिना बताए घर से लापता हुई महिला
पीड़ित पति के अनुसार, उसकी पत्नी बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक घर से लापता हो गई। काफी देर तक इंतजार के बाद जब वह नहीं लौटी, तो पति ने रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पति ने भांजे पर लगाया गंभीर आरोप
थक-हारकर पति ने मीरापुर थाने में पहुंचकर महिला के भांजे के खिलाफ तहरीर दी है। उसका आरोप है कि भांजे ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है। इस घटना से उसका परिवार बिखर गया है और चार छोटे-छोटे बच्चे मां की गैरमौजूदगी से बेहद परेशान हैं।
पुलिस कर रही जांच
मामले की तहरीर मिलने के बाद मीरापुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।