बुढ़ाना। Hindi News | Royal Bulletin
क्षेत्र के गांव कुरालसी में रविवार सुबह एक विवाहित महिला का शव फांसी पर लटका मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 35 वर्षीय जूली के रूप में हुई है। ससुराल पक्ष ने इसे आत्महत्या बताया है जबकि मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
घरेलू कलह या साजिश?
मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि जूली ने घरेलू तनाव के चलते आत्महत्या की है, लेकिन उसके पिता रामनरेश निवासी गायत्री पुरम, बागपत ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जूली की शादी वर्ष 2018 में कुरालसी निवासी राजीव से हुई थी और शादी के बाद से ही वह ससुराल में परेशान थी।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलने पर एसएसआई ललित शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।