शामली। शामली में तीन युवकों ने कार सवार होकर एक युवक को बीच सड़क रोका तथा खुद को एसओजी पुलिस बताकर उससे मारपीट की और लूट का प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।
मुज़फ्फरनगर में बसाई जा रही है नई कॉलोनी ‘न्यूमैक्स’, पड़ौसी अपने मकान बेचकर जाने को है तैयार !
मोहल्ला रामसागर निवासी सनी दास ने थाना कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी कि वह देर शाम कांधला से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलोन खेड़ी स्थित झांसी की रानी मूर्ति के पास पहुंचा, तीन अज्ञात युवक उसकी गाड़ी से उतर कर उसके सामने खड़े हो गए और बोले, “हम एसओजी पुलिस की टीम से हैं, अब तुम्हारा चालान कटेगा।”
मुज़फ्फरनगर में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मायके पक्ष ने हत्या की जताई आशंका
पीड़ित ने अपना परिचय देने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया, पुलिस का एक पहचान पत्र दिखाया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। फिर मारपीट करते हुए लूट की कोशिश की। डरे-सहमे सनी दास ने मौके से भागकर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
https://royalbulletin.in/colonel-sophia-qureshi-and-wing-commander-vyomika-singh-became-the-inspiration-of-daughters-operation-sindoor-increased/336244
पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और चश्मदीद बयानों व सीसीटीवी फुटेज के सहारे एक आरोपी युवक को एक कार सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है, जबकि उसके दो साथियों की तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से फर्जी एसओजी पुलिस का बने पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। सभी आरोपियों को लूट-प Attempt और मारपीट के मामलों में जेल भेजे जाने की तैयारी है।
शामली पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसी किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत 112 या कोतवाली फोन करें, ताकि समय रहते दोषियों को गिरफ्तार किया जा सके।