Saturday, January 25, 2025

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने पालिका पर दिखाई सख्ती, पूल कराए गए टेंडर निरस्त, बोले-गड़बड़ी करोगे तो भेज दूंगा जेल!

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद में सड़कों के टेंडरों में पूल की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सख्त एक्शन लिया है, उन्होंने पूल कराए गए सभी टेंडर निरस्त कर दिए हैं।

बीते दिवस नगर पालिका परिषद में टेंडर डाले जाने थे, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पिछले दिनों सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायत को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कोई भी टेंडर बॉक्स में नहीं लिया जाएगा, सभी ई टेंडरिंग होंगे । उसके बावजूद भी कल नगर पालिका मुजफ्फरनगर में बॉक्स में टेंडर डलवाए जा रहे थे, जिसमें दो ठेकेदारों अभिमन्यु चौहान और तुषार पसीचिया को टेंडर डालने से रोक दिया गया था ।

मुज़फ्फरनगर में दलित युवक के साथ मारपीट : यशवीर महाराज ने दी चेतावनी- मुस्लिम बस्ती में होगी महापंचायत

उन्होंने आरोप लगाया था कि पालिका के सभासद राजीव शर्मा और मनोज वर्मा ने उन्हें टेंडर डालने पर जान से मारने की धमकी दी थी, साथ ही यह भी धमकी दी थी कि यदि उन्होंने टेंडर ले भी लिया तो उनको वार्डो में काम नहीं करने देंगे।

इसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से की जिन्होंने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को मौके पर भेज

शामली में नगर पालिका ने बेच दी करोड़ों रुपए की सिंचाई विभाग की जमीन, 3 दशकों बाद हुआ खुलासा

कर जांच कराई । जांच के समय सिटी मजिस्ट्रेट ने पाया कि टेंडर बॉक्स में डाले जा रहे थे और उन्होंने हस्तक्षेप कर तुषार पसीचिया और अभिमन्यु चौहान के टेंडर भी बॉक्स में डलवा दिए थे ।

इस संबंध में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप लगभग दो दर्जन सभासदों के साथ आज जिलाधिकारी से मिले। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि पिछले 6 महीने में टेंडर स्वीकृत नहीं हो पा रहे हैं और शिकायतें होती हैं तो टेंडर निरस्त कर दिए जाते हैं ।

मुजफ्फरनगर में पटवारी को जान से मारने की धमकी, वायरल वीडियो से हड़कंप

जिलाधिकारी ने गौरव स्वरूप व अन्य सभासदों को साफ दो टूक कहा कि नगर पालिका में कोई भी टेंडर मैन्युअल नहीं जमा होगा बल्कि यह ई टेंडरिंग के माध्यम से होगा । जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अनियमितता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि नियमानुसार ऑनलाइन ही टेंडर प्रक्रिया होगी,कोई बॉक्स प्रथा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि फर्जीवाड़े से कोई टेंडर होंगे तो निरस्त तो होंगे ही,साथ ही ऐसा करने वाले दोषी व्यक्ति जेल भी भेजे जाएंगे। जिलाधिकारी ने आरोपों के घेरे में आए एक सभासद को जमकर लताड़ भी लगाई और उन्हें कहा कि कोई भी गलती वह बर्दाश्त नहीं करेंगे,कोई गुंडागर्दी या अनियमितता करोगे तो जेल भेज दिए जाओगे।

बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने बताया कि पिछले 6 महीने से शिकायत करने के कारण

केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: कपिल देव

टेंडर नहीं हो पा रहे हैं जिससे शहर में विकास अवरुद्ध है। उन्होंने कहा कि ई टेंडरिंग के माध्यम से नियम अनुसार टेंडर आमंत्रित किये जा रहे थे । उन्होंने अपेक्षा की कि जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण के सहयोग से नगर में शीघ्र ही विकास कार्य कराए जाएंगे।

डीएम से मुलाकात करने वालों में चेयरमैन पति गौरव स्वरूप के साथ सभासद योगेश मित्तल, अमित पटपटिया, प्रशांत गौतम, हनी पाल, शिवम, अमित शर्मा, हिमांशु कौशिक, राजीव शर्मा, विनित कुमार, मनोज वर्मा, सीमा जैन, नवनीत गुप्ता, प्रशांत चौधरी, मिथलेश देवी, पूजा पाल, बबीता, शौकत अंसारी, अर्जुन कुमार, सतीश, शबनूर, शबाना, शाजिया,

खतौली में बिना नक्शा पास कराए हो रहा अवैध मार्किट का निर्माण, डीएम से की गई शिकायत

अनीस, अनुज, अन्नू कुरैशी, इरशाद अंसारी, रजत धीमान, मरजूबाना, सुनीता, बबली, उम्रदराज, रविकांत शर्मा, नौशाद, मौहम्मद शहजाद, कुसुमलता पाल, नौशाद खान, आदिल मलिक, अनुज, अनिता, अब्दुल सत्तार आदि सभासद मौजूद रहे।

इसी बीच शिकायतकर्ताओं ने गौरव स्वरूप पर जिलाधिकारी के समक्ष झूठ बोलने का आरोप लगाया है । उन्होंने बताया

गाजियाबाद कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ साजिश और धमकी के आरोप में मामला दर्ज करने का दिया आदेश

कि जिलाधिकारी के समक्ष गौरव स्वरूप ने कहा है कि ई टेंडर किए जा रहे थे, जबकि कल सिटी मजिस्ट्रेट जब नगर पालिका गए थे तो उन्होंने बॉक्स में ही उनके टेंडर डलवाए थे ।

इसी बीच नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कल डाले गए सभी टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं और नियम अनुसार ई टेंडरिंग के माध्यम से टेंडर पुनः आमंत्रित किए जाएंगे।इसी बीच 30जनवरी को आनन फानन में पालिका की बैठक बुला ली गई है जिस पर सबकी नजर लगी हुई है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!