खतौली: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) द्वारा पहले लगाई गई रोक के बावजूद, मार्किट निर्माण कार्य को फिर से शुरू किए जाने की शिकायत एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि मोहल्ला देवीदास ढाकन चौक पर एक प्रॉपर्टी डीलर बिना नक्शा पास कराए ही मार्किट निर्माण करवा रहा है।
केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे: राज्यमंत्री कपिल देव
पहले शिकायत दर्ज कराने पर एमडीए ने अवैध निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने एमडीए की रोक को अनदेखा करते हुए निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया है। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि अवैध रूप से बनाई जा रही मार्किट का निर्माण कार्य तत्काल रुकवाया जाए और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।