मुज़फ़्फ़रनगर। मुजफ्फरनगर में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में जिले की पुलिस ने गौकशों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कई अपराधियों को जेल भेजा है। इसी क्रम में थाना नई मंडी पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान 10,000 रुपये के इनामी गौकश को गिरफ्तार किया।
थाना नई मंडी पुलिस ने बिलासपुर कट के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान, एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु वह भागने लगा। भागते हुए उसने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और आरोपी के पैर में गोली लगी। पकड़े गए अभियुक्त का नाम राकिब है, जो थाना भोपा क्षेत्र का निवासी है और दो गौकशी के मामलों में वांछित चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और अवैध हथियार भी बरामद किया है। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।