मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के गांव बुडीना कलां निवासी अधिवक्ता हरविंद्र कुमार लाटियान के भतीजे वैभव लाटियान पुत्र हरदयाल सिंह का चयन दिल्ली ज्यूडिशियरी सर्विस परीक्षा में सिविल जज (जूनियर डिविजन) के पद पर हुआ है। इस सफलता की खबर मिलते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला बार संघ मुजफ्फरनगर सहित गांव बुडीना कलां में जश्न का माहौल देखने को मिला।
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लटकी तलवार, 1994 में किया गया आवंटन होगा निरस्त
वैभव लाटियान ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल कर यह सफलता प्राप्त की है। चयन के बाद जब वे पहली बार अपने गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ पूरा गांव उत्सव के रंग में रंग गया।
लखनऊ में वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी ने मारा छापा, पिछले साल लग गई थी आग
वैभव की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों, रिश्तेदारों, ग्रामीणों और अधिवक्ता समुदाय ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गांव में मिठाइयां बांटी गईं और जगह-जगह स्वागत समारोह आयोजित किए गए। वैभव की सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।