हमीरपुर। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस और मजिस्ट्रेट ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजवाही निवासी शालू (24) ने शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और मजिस्ट्रेट ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
शालू के पिता जय बहादुर ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह हो चुका था। लेकिन झगड़े के कारण वहां से सम्बंध विच्छेद हो गया था। एक हफ्ते बाद आने वाली 20 अक्टूबर को फिर उसकी दूसरी शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले ही उसने यह कदम उठा लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।