थानाभवन। थानाभवन के रालोद विधायक अशरफ अली खांन ने क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यो को गति देने के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास कार्यो के सबंध कई मुद्दों पर बात की।
मंगलवार और बुधवार को लखनऊ में थानाभवन विधायक अशफ अली खां का व्यस्त कार्यक्रम रहा ,क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने के लिए थानाभवन विधायक अशरफ अली खां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को रखा और समस्याओं के निदान के लिए आग्रह किया।
इस दौरान थानाभवन विधायक अशरफ अली खां ने जलालाबाद में डिग्री कालेज बनाये जाने की मांग रखी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया। सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए गंदेवडा गंगा यमुना संगम स्थल पर पुलिस चौकी बनाये जाने की मांग रखी साथ ही गंदेवडा संगम से उत्तराखंड सीमा तक नहर की पटरी के चौडीकरण की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री से पुन: आश्वासन दिया और विधानसभा के गांव नोजल ने राजकीय पॉलिटेक्निक की मांग की। विधायक ने क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
थानाभवन विधायक ने गन्ना विकास एवं चिनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी से भी मुलाकात की। विधायक अशरफ अली खां ने शामली चीनी मिल के 61 प्रतिशत शेयर त्रिवेणी इंजीनियरिंग लिमिटेड को हस्तातरण किये जाने पर धन्यवाद किया। थानाभवन विधायक अशरफ अली खां ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर से भी मुलाकात की और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात के बाद क्षेत्र में विकास को नये पंख लग सकते हैं।