Friday, May 16, 2025

शुकतीर्थ में 11 जून को संत समागम में शामिल होंगे सीएम योगी, संत रविदास मंदिर में होगा भव्य सत्संग

मुजफ्फरनगर। प्रदेश की आध्यात्मिक एवं सामाजिक चेतना को बल देने वाले एक भव्य संत समागम की तैयारी शुकतीर्थ (शुक्रताल) में ज़ोरों पर है। इसी क्रम में प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने हाल ही में लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर के पीठाधीश्वर महंत गोरधनदास जी महाराज भी साथ उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के भाई की स्कूटर चेकिंग पर बवाल: दरोगा-सिपाही होंगे लाइन हाजिर

बैठक का उद्देश्य 11 जून 2025 को आयोजित होने वाले संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर, शुकतीर्थ में प्रस्तावित विशाल संत समागम एवं सत्संग कार्यक्रम का मुख्यमंत्री को आमंत्रण देना रहा। इस आयोजन में देशभर से हजारों संत, महात्मा, श्रद्धालु और भक्तों के सम्मिलित होने की संभावना है।

यूपी में 51 पीसीएस अफसरों में फेरबदल, शामली-सहारनपुर समेत कई जिलों में ADM बदले गए

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक जागरण और संत परंपरा के प्रचार-प्रसार का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो सनातन संस्कृति की जड़ों को और भी गहरा करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए अपने आगमन की स्वीकृति प्रदान की और कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना

भेंट के दौरान मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री को मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों और जनसहयोग से हो रही गतिविधियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

मुज़फ्फरनगर कलेक्ट्रेट में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, 22 को होगी महापंचायत, चकबंदी अधिकारियों की गांव में नो एंट्री

मंत्री कपिल देव ने कहा, “यह भेंटवार्ता संत परंपरा और सामाजिक समरसता की एक सशक्त अभिव्यक्ति थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आगमन न केवल क्षेत्र की धार्मिक आस्था को बल देगा बल्कि सामाजिक समरसता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।”

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम महिला पर देशद्रोह के आरोप, काशीराम कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन

आगामी 11 जून को शुकतीर्थ में होने वाला यह संत समागम निश्चित रूप से प्रदेश के आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जिसमें मुख्यमंत्री की उपस्थिति इसे और अधिक गौरवमयी बनाएगी।


- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय