छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इसमें मृतक की पत्नी ने ही अपने पुरुष मित्र के साथ इस पूरी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी। महिला ने अपने पति की हत्या करने के लिए सुपारी किलिंग का सहारा लिया और आरोपिताें को उसका लोकेशन बताया।
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने रविवार काे पत्रकाराें से चर्चा करते हुए बताया कि 13 सितंबर को तोरवा थाना क्षेत्र के गांव ढेंका बाईपास रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) समेत एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर किसी अज्ञात आरोपित द्वारा अज्ञात पुरुष मृतक उम्र करीबन 25 से 30 साल की किसी चीज से मारकर हत्या करना पाया गया, जो प्रथम दृष्टया धारा 103(1) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया। मृतक की पहचान देवेंद्र बनर्जी पिता संतोष बनर्जी उम्र 37 साल पता दुलदुला थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार भाटापारा के रूप में की गई। संदेह के आधार पर आरोपी दीपक महिलेश्वर ,कमल महिलेश्वर ,अनिल रजक , विक्की लहरें सभी निवासी डिहुपारा सिमगा से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक की पत्नी नैना उर्फ अंजलि घृतलहरें को मृतक काफी परेशान मारपीट करता था, जिससे तंग आकर उसने अपने आशिक दीपक महिलेश्वर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई। वहीं चार लाख रुपये की सुपारी देने की बात कह कर दीपक महिलेश्वर के बोलने पर उसके दोस्त विक्की लहरे,अनिल रजक तथा दीपक के भाई कमल महिलेश्वर के साथ मिलकर आपरेशन में प्रयुक्त होने वाले सर्जिकल ब्लेड से मृतक के गले में वारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और मोबाइल को जब्त किया गया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।