Sunday, May 18, 2025

शुकतीर्थ आगमन और गंगाघाट स्वच्छता अभियान में शामिल होकर मिली आत्मिक शांति- प्रमोद बालियान

मुज़फ्फरनगर। गंगा दशहरा के अवसर पर जानसठ तहसील क्षेत्र के पावन तीर्थ स्थल शुकतीर्थ में गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस अभियान में आंदोलन जनकल्याण समिति के संयोजक एवं ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार बालियान, जाट महासभा के जिलाध्यक्ष ब्रजवीर सिंह, विनोद शर्मा सहित जानसठ तहसील के प्रमुख भट्टा स्वामियों ने भाग लिया।

प्रमोद बालियान ने अभियान के बाद बताया कि गंगा घाट पर स्वच्छता के इस प्रयास में भाग लेकर उन्हें आत्मिक शांति और संतोष की अनुभूति हुई। उन्होंने जिला और तहसील प्रशासन की गंगा स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की और अपील की कि समाज के सभी वर्ग इस तरह के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में भाग लें।

शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र

इसके बाद प्रमोद बालियान ने कारगिल शहीद स्मारक पर जाकर कारगिल युद्ध में बलिदान हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए भारतीय सेना ने एक बार फिर देश की सैन्य शक्ति और तकनीकी दक्षता का लोहा दुनिया भर में मनवाया है।

प्रमोद बालियान ने शुकदेव आश्रम में वटवृक्ष की परिक्रमा की, शुकदेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर ओमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। उन्होंने शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी, कृष्णकांत शर्मा, सुखेंद्र तोमर, अशोक कुमार, बिट्टू, दिनेश कुमार, मिंटू, रविंदर धामा, जयदेव प्रमुख, कमल प्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय