मीरापुर। थाना रामराज क्षेत्र की निवासी रहनूमा ने महिला थाने में अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र
रहनूमा पुत्री कसरत अली, निवासी ग्राम पुट्ठी इब्राहिमपुर की शादी दो साल पहले कासिफ अली पुत्र शमीम निवासी सैसपुर, थाना सिवारा, बिजनौर से मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी में लगभग 14 लाख रुपये खर्च किए गए थे। शुरुआत में सब सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही पति कासिफ, ससुर शमीम, सास जायदा, देवर मोसिम और सलमान ने कार, सोना और नगदी की मांग शुरू कर दी।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
मांगें पूरी न होने पर रहनूमा को प्रताड़ित किया जाने लगा। ससुर शमीम ने धमकी दी कि जैसे उसने अपनी पत्नी को मारा, वैसे ही वह रहनूमा को भी खत्म कर देगा। 12 नवंबर 2024 को आरोपी उसके मायके पहुंचे और उसके माता-पिता के साथ भी मारपीट की।
शोर सुनकर मोहल्ले के जितेन्द्र और राजेश ने बीच-बचाव किया। रहनूमा का कहना है कि थाना रामराज में पहले शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद अब उसने महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।