Sunday, May 18, 2025

खतौली में मैपल्स एकेडमी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित

खतौली। कस्बे की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था मैपल्स एकेडमी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मृणालिनी अनंत और सीबीएसई कोऑर्डिनेटर डॉ. वंदना गुप्ता ने बतौर मुख्य वक्ता भाग लिया।

 

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य प्रावधानों से परिचित कराना और इसके क्रियान्वयन में उनकी भूमिका को सशक्त बनाना रहा। वक्ताओं ने नीति के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को नवाचार, बहुभाषिकता, शिक्षण में तकनीक के उपयोग और मूल्य आधारित शिक्षा की महत्ता समझाई।

मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !

कार्यक्रम में मैपल्स एकेडमी के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्या ने डॉ. मृणालिनी अनंत और डॉ. वंदना गुप्ता का आभार प्रकट किया और इस आयोजन को शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय