मुजफ्फरनगर — जिले में विद्युत आपूर्ति को अधिक सुदृढ़ और निर्बाध बनाने के उद्देश्य से आज विकास भवन में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने की, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार और मुख्य विकास अधिकारी श्री कमल किशोर देशभूषण कंडारकर भी मौजूद रहे। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने बिजली व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए उसे बेहतर बनाने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की। विशेष रूप से बिजली के प्रवाह में स्थिरता लाने, आपूर्ति में होने वाले व्यवधानों को कम करने और अत्याधुनिक तकनीकों जैसे SVC (Static VAR Compensator) व SSSC (Static Synchronous Series Compensator) नियंत्रकों के प्रभावी इस्तेमाल पर ज़ोर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन तकनीकों के जरिए बिजली व्यवस्था को अधिक स्थिर और कुशल बनाया जा सकता है।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस उद्देश्य से विद्युत विभाग के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्यवाही तेज करने और आपसी समन्वय को बेहतर बनाने की सलाह दी गई।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, सिटी मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप, मुख्य अभियंता श्री पवन अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता श्री निखिल कुमार एवं श्री संजय शर्मा, अवर अभियंता श्री शैलेन्द्र चौधरी तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजू कुमार साव सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आम नागरिकों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी