मेरठ। मेरठ में सरकारी कार्यालय परिसर में एक युवती का कुत्ते के साथ डांस करते हुए वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वायरल क्लिप परतापुर थाने की बताई जा रही है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। वीडियो थाने का होने पर युवती को नोटिस भेजा जाएगा।
वीडियो में युवती एक काले रंग के कुत्ते के साथ थाने जैसे सरकारी भवन के परिसर में नाचती दिख रही है। बैकग्राउंड में गीत चल रहा है। कुत्ता युवती के साथ डांस कर रहा है। यह परतापुर थाने का बताया जा रहा है। वीडियो पर आयशा पंडत लिखा हुआ है। बताया गया कि युवती एक पेट्रोल पंप पर काम करती है और रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालती है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच में जुट गई है।
कादिर राणा को हाईकोर्ट से लगा झटका, गिरफ्तारी पर रोक लगाने से किया इंकार
इसके बाद युवती ने सोशल मीडिया एकाउंट से वीडियो हटा दिया। बता दें इससे पहले जिले में मशहूर होने के लिए अजीब हरकतें करते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि यह वीडियो किस जगह का है और कब बनाया गया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। यदि थाना परिसर में वीडियो बनाया गया है तो युवती को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।