मुजफ्फरनगर – पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान की सुरक्षा बहाल हो गई है।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया कि प्रदेश सरकार के सुरक्षा विभाग से प्राप्त पत्र में अवगत कराया गया है कि पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को गृह मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त सूची के अनुसार वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदत्त है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा के सापेक्ष एक- चार की सशस्त्र गार्ड आवास पर तैनात की जाएगी और तीन PSO समेत कुल आठ सुरक्षा कर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
हरेंद्र मलिक की संजीव बालियान के बारे में भविष्यवाणी हो रही सच, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल !
आपको बता दें कि मंसूरपुर थाने में डॉक्टर बालियान द्वारा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने के बाद उनकी सुरक्षा अचानक हटा ली गई थी जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया था।
अब डॉक्टर बालियान की सुरक्षा बहाल कर दी गई है, साथ ही संतों ने भी इस आंदोलन से अपने पैर वापस खींच लिए हैं, अब सब की नजर 19 जनवरी को होने वाली पंचायत पर है। डॉक्टर बालियान ने स्पष्ट किया है कि वह पंचायत में नहीं आएंगे, ऐसे में पंचायत होगी ,भी या नहीं, इस पर अब सब की नजर है।