मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव मढि़याई में घर में घुसकर दबंगों ने दंपती के साथ मारपीट कर दी है। मढियाई निवासी हारुन पुत्र ख्वाजिया ने थाने में दी तहरीर में बताया कि गांव निवासी दबंग जबरन उसका मकान खरीदना चाहते हैं। इसी कारण आरोपी उससे रंजिश रखते हैं। सुबह वह पत्नी के साथ घर पर बैठा था।
मुज़फ्फरनगर में जिला जज के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप
आरोपियों ने घर में घुसकर गाली गलौज की। विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। उसकी पत्नी को भी आरोपियों ने जमकर पीटा। मारपीट में दोनों गंभीर घायल हो गए। पीड़ित घायल अवस्था में थाने पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
मुजफ्फरनगर के निर्वाल हॉस्पिटल पर छाया संकट, ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, सीएमओ को भी गई चिट्ठी !
पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।