Thursday, May 8, 2025

दिल्ली की कंपनी में काउंसलर के पद पर कार्यरत युवती लापता, नोएडा के थाने में रिपोर्ट दर्ज

नोएडा। थाना सेक्टर-24 में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी 6 मई से घर से लापता है। पीड़िता ने एक युवक पर उसको अगवा करने का अंदेशा व्यक्त किया है। महिला का कहना है कि आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी वह उससे शादी नहीं करेगी, तो पूरे पूरे परिवार की हत्या करवा दूंगा। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

 

मुजफ्फरनगर में सफल रहा ब्लैक आउट,खालापार रहा साथ, नई मंडी और नगर पालिका रहे बेपरवाह

 

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-34 में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी एमबीए करने के बाद कनॉट प्लेस स्थित एक कंपनी में काउंसलर के पद पर कार्यरत है। पीड़िता के अनुसार उनकी बेटी उत्तम नगर में कोचिंग करने के लिए भी जाती थी। जहां पर उसकी मुलाकात सुशांत पुत्र रघुनंदन निवासी जनपद गुरदासपुर पंजाब के साथ हुई।

 

 

बागपत में पति ने अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या, की थी 8 साल पहले लव मैरिज

 

पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर एवं नए-नए लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया, तथा उसकी बेटी की इच्छा के विरुद्ध शादी करने की इच्छा व्यक्त की। जब उसकी बेटी ने उसके हथकंडे से परेशान होकर उसके साथ दोस्ती करने से मना किया तो वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा, तथा कहा कि उसकी पंजाब के आतंकवादियों से संबंध है। अगर उसने उसके साथ शादी नहीं की तो वह उसकी मां और भाई की हत्या करवा देगा।

 

मुजफ्फरनगर के निर्वाल हॉस्पिटल पर छाया संकट, ध्वस्तीकरण के हुए आदेश, सीएमओ को भी गई चिट्ठी !

 

 

पीड़ित के अनुसार उसकी बेटी ने घर पर यह बात बताई कि मेरी शादी सुशांत से करवा दो, नहीं तो वह परिवार के लोगों की हत्या करने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार 6 मई को उसकी बेटी घर से यह कह कर गई कि वह काम करने जा रही है। लेकिन लौटकर नहीं आई। पीड़िता ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बेटी को सुशांत ने अपहरण कर लिया है। तथा उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय