मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में आज जिला प्रशासन के आह्वान पर ब्लैक आउट लगभग सफल रहा। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खालापार में ब्लैक आउट पूरी तरह सफल रहा, लेकिन मंडी क्षेत्र में कुछ शोरूम मालिक और दुकानदार लापरवाही बरतते दिखाई दिए। नगरपालिका की लापरवाही से शहर में अनेक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट जलती रही।
सीमा पार से शहरी इलाकों में गोलाबारी,15 निर्दोषों की मौत, 60 घायल, भारतीय सेना का जवान भी शहीद
पाकिस्तान में बीती मध्यरात्रि में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये जिला प्रशासन की ओर से रात्रि 8 बजे से 8.15 बजे तक जनपद में ऐतिहासिक ब्लैक आउट किया गया।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, भड़के पीएम शाहबाज बोले- “भारत को भुगतने होंगे नतीजे”
इस दौरान समझदार नागरिकों ने अपने घरों तथा सडकों पर चल रहे वाहन चालकों ने अपने वाहनों को सुरक्षित जगहों पर साईड में लगाकर वाहन की लाईटें और इंडिकेटर आदि को बंद कर दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा था, हालांकि इस दौरान कुछ लापरवाह नागरिक भी दिखाई दिये, जो ब्लैक आउट की अवधि के दौरान भी इनवर्टर आदि के जरिये घरों की लाईटें जलाये हुए थे।
मुज़फ्फरनगर में जिला जज के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप
इसके साथ ही अनेक वाहन चालक बेफिक्री से अपने वाहनों को लाईट जलाकर चलते हुए नजर आये। विशेषकर मंडी क्षेत्र के कुछ शोरूम मालिक लापरवाही बरतते दिखाई दिए और शोरुम की लाइट बंद नहीं की। नई मंडी में तनिष्क,अर्चना साड़ी और फर्स्ट क्राई जैसे शो रूम ने अपनी लाइट बंद नहीं की।
मुज़फ्फरनगर के नए SSP संजय कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार, फ्लैग मार्च कर दिया सख्त संदेश
मुस्लिम बाहुल्य खालापार क्षेत्र में भी ब्लैक आउट पूरी तरह सफल रहा। जिला प्रशासन की ओर से आज रात्रि 8 बजे से 8.15 बजे तक ब्लैक आउट घोषित किया हुआ था। रात्रि 8 बजे से पहले ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया था और दुकानों के सामने इनवर्टर आदि के जरिये जलने वाली लाईटों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया था। कुल मिलाकर कुछेक नागरिकों को छोडकर ब्लैक आउट पूरी तरह से कामयाब रहा।
बागपत में पति ने अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या, की थी 8 साल पहले लव मैरिज
सायरन बजते ही शिव चौक, महावीर चौक, मालवीय चौक सहित पूरे शहर में अंधेरा छा गया। मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट का असर देहात क्षेत्र में भी बखूबी देखने का मिला।
शहर के शिव चौक पर आपातकालीन सायरन बजते ही भारत माता के जयकारे के साथ प्रतिष्ठान सहित वाहनों की लाइट बंद हो गई, जिससे चारों और अंधेरा छा गया। रात्रि 8 बजे से लेकर 8.15 मिनट तक चले ब्लैक आउट के दौरान लोगों में एकजुटता दिखाई दी। इस दौरान अंधेरे के कारण शिव चौक पर 15 मिनट के लिए वाहन चालक अपने वाहन बंद करके खड़े हो गए। हालांकि अभ्यास के दौरान शिव चौक से गुजर रही एंबुलेंस को पुलिस और लोगों ने रास्ता खुलवाकर निकलवाया।
आपातकालीन सायरन बजते ही पूरे शहर में ब्लैक आउट-आपातकालीन स्थिति में बचने के लिए ब्लैक आउट ऑपरेशन का अभ्यास किया गया। इस दौरान शहर से लेकर गांव तक 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट ऑपरेशन का असर देखने को मिला है। सायरन बजते ही प्रतिष्ठानों से लेकर घरों तक की लाइटें बंद होने से चारों तरफ अंधेरा छा गया। बुधवार शाम को मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान हमले जैसी आपातकालीन स्थिति में बचने के लिए लोगों को किस तरह से बचाव करना है, इसके उपाय पुलिस प्रशासन द्वारा बताए गए हैं।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव के लिए लोगों को तैयार करना है।