Thursday, May 8, 2025

मुजफ्फरनगर में हुई मॉक ड्रिल,डीएम बोले-किसी भी स्थिति से निपटने को ज़िला पूरा तैयार

 

 

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के नेतृत्व में नगर के एक कॉलेज में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों ने भाग लिया और अपनी तैयारियों को परखा। डीएम ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सभी विभागों के प्रयासों की प्रशंसा की।

भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में कई देशों को दी जानकारी

मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड और कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी सक्रिय भागीदारी की।

 

 

जिलाधिकारी ने कहा, “हमने सभी से अपील की थी कि विपरीत परिस्थितियों में हम सभी कैसे मिलकर बेहतर कार्य कर सकते हैं। आज जो अभ्यास हुआ है, वह उसी का एक सकारात्मक उदाहरण है और इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।”

उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आपदा या आपात स्थिति में हमारी तैयारियां पूरी हों। इसी उद्देश्य से मॉक ड्रिल के माध्यम से व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया और सभी संबंधित विभागों को सुधारात्मक निर्देश दिए गए हैं।

 

डीएम उमेश मिश्रा ने जानकारी दी कि आगामी समय में गांव और मोहल्ला स्तर पर भी इसी तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, ताकि आपात स्थितियों में स्थानीय स्तर पर भी प्रतिक्रिया की तैयारी रहे।

 

उन्होंने जनपदवासियों से अनुरोध करते हुए कहा, “कृपया किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं। सुरक्षा से जुड़े सभी निर्देशों का पालन करें और प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखें।”

 

इसके साथ ही आज रात 8:00 बजे से 8:15 बजे तक जिलेभर में ब्लैकआउट किया जाएगा। डीएम ने लोगों से अपील की है कि वे इस अभ्यास में सहयोग करें और समय पर बिजली बंद करके मॉक ड्रिल को सफल बनाएं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय