कोलकाता । भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बैठक के बाद देशवासियों को संयम और एकता का संदेश दिया है। उन्होंने साफ कहा कि यह समय कंधे से कंधा मिलाकर देश के लिए काम करने का है और किसी भी तरह की अफवाह या भय की कोई ज़रूरत नहीं है।
सीमा पार से शहरी इलाकों में गोलाबारी,15 निर्दोषों की मौत, 60 घायल, भारतीय सेना का जवान भी शहीद
ममता बनर्जी ने कहा, “हम सबने मिलकर काम करने का फैसला लिया है। लोगों को अनावश्यक रूप से भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है।” उन्होंने पुलिस और प्रशासन के सभी स्तरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और बताया कि सभी जिलों के डीएम, एसपी और थाना अधिकारियों को निगरानी बढ़ाने को कहा गया है।
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, भड़के पीएम शाहबाज बोले- “भारत को भुगतने होंगे नतीजे”
यह बैठक उस वक्त हुई है जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के नौ ठिकानों पर हमला किया है। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी सीमा पर गोलाबारी तेज कर दी है, जिससे हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं।
मुज़फ्फरनगर के नए SSP संजय कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार, फ्लैग मार्च कर दिया सख्त संदेश
इन्हीं हालातों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेपाल और पाकिस्तान की सीमा से सटे 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक आपात बैठक की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मुजफ्फरनगर में सफल रहा ब्लैक आउट,खालापार रहा साथ, नई मंडी और नगर पालिका रहे बेपरवाह
हालांकि ममता बनर्जी ने बैठक के विषयवस्तु पर विस्तार से कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि “हम सब देश के साथ हैं।” उन्होंने जनता से अपील की कि बिना पुष्टि के किसी भी खबर पर विश्वास न करें। ममता ने कहा, “भ्रम फैलाने वाली और भड़काऊ खबरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह समय देश को बचाने का है, न कि डर फैलाने का।”
बागपत में पति ने अनैतिक संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या, की थी 8 साल पहले लव मैरिज
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सभी सरकारी दफ्तरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके।