नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत द्वारा की गई सटीक जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान के कई शहरों में महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला हुआ, जिससे भारी नुकसान की खबर है। पेशावर में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसे लेकर पाकिस्तानी एजेंसियों में अफरा-तफरी मच गई है।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई सभी मिसाइल और ड्रोन हमले भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा समय रहते विफल कर दिए गए। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह हर उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारत की सतर्क सुरक्षा व्यवस्था ने समय रहते हर खतरे को निष्क्रिय कर दिया।