मेरठ। मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र में दुष्कर्म का मुकदमा वापस नहीं लेने पर एक शिक्षिका को तेजाब हमले की धमकी दी है। दुष्कर्म का आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। आरोपी ने मुकदमा वापस नहीं लेने पर शिक्षिका पर तेजाब हमले की धमकी दी। इससे पीड़ित शिक्षिका दहशत में है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।
मेरठ के युवक ने किया पाकिस्तान का समर्थन, कमेंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नौचंदी थाना क्षेत्र की एक महिला ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। पीड़िता ने एक महीने पूर्व थाने पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने का केस दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की थी। शिक्षिका आरोप है कि कुछ दिनों से आरोपी लगातार उसका पीछा कर रहा है।
मुज़फ्फरनगर में जिला जज के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत, धर्म परिवर्तन के दबाव का लगाया आरोप
विरोध करने पर आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देता है। आरोपी ने शिक्षिका के स्कूल में फोन कर अभद्र व्यवहार किया था। जिसके चलते शिक्षिका को नौकरी से निकाल दिया गया था। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।