मुजफ्फरनगर – लोकसभा चुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर के सपा सांसद हरेंद्र मलिक का दिया एक भाषण संजीव बालियान के हालिया बयान के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं कि हरेंद्र मलिक की भविष्यवाणी तो सच होती नजर आ रही है।
यूपी में 31 IAS बदले, मेरठ-सहारनपुर के कमिश्नर, मेरठ, गाज़ियाबाद,लखनऊ,बागपत ,बिजनौर समेत 14 DM बदले !
लोकसभा चुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक का एक भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें हरेंद्र मलिक यह कहते नजर आ रहे हैं कि एक बार मुझे सांसद चुन लो, तो कोई पटवारी भी संजीव बालियान के फोन उठाता नजर नहीं आएगा।
गाजियाबाद में डीएम ने बैंक वालों को बनाया बंधक, लोन पास करो, नहीं तो नहीं किये जाओगे मुक्त !
मंसूरपुर में मंदिर की जमीन के विवाद के बाद संजीव बालियान के ताजा बयान को जोड़कर सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है,इस वीडियो में डॉक्टर बालियान की एक राष्ट्रीय चैनल को दी हुई उस बाइट को शामिल किया गया है, जिसमें डॉक्टर बालियान यह कह रहे हैं कि अफसर जिले में अब फोन उठाना पसंद नहीं करते हैं। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स टिप्पणी कर रहे हैं कि संजीव बालियान के बारे में हरेंद्र मलिक की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है।
मुजफ्फरनगर पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर मंसूरपुर थाने में धरना देने की रात ही डॉक्टर बालियान की सुरक्षा एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर हटा ली गई थी जिसको लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है और 19 जनवरी को मंसूरपुर में एक पंचायत बुलाई गई है,जिस पर सब की नजर लगी हुई है।
इसी बीच 19 जनवरी की इस पंचायत को लेकर मामला गर्म होता जा रहा है। शुक्रताल के संतों ने भी एक बैठक कर मंदिर की जमीन पर डिस्टलरी द्वारा कब्जा किए जाने को चेतावनी दे दी है।
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में मंदिर मुद्दे को लेकर आयोजित इस पंचायत को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इसी बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष देवव्रत त्यागी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया है जिसमें डॉक्टर बालियान का खुला समर्थन किया है।
देवव्रत त्यागी ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि डॉक्टर संजीव बालियान जनता का नेता था,नेता है, नेता रहेगा। उन्होंने लिखा कि मंसूरपुर मामले में संजीव बालियान ने वही किया, जो उन्हें करना चाहिए था, इस समय 36 बिरादरी के लोग उनके साथ हैं, अपार जनमानस साथ है ।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता, नेता और जनप्रतिनिधि डॉक्टर बालियान के साथ है और हर परिस्थिति में हर प्रकार से साथ रहेगा।
कुल मिलाकर 19 जनवरी की पंचायत को डॉक्टर बालियान के राजनीतिक भविष्य से जोड़कर भी देखा जा रहा है । राजनीतिक समीक्षको की नजर इस पंचायत पर लगी हुई है।